टाबोली क्या है?
सुमिटोमो केमिकल का टाबोली सबसे अच्छा प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर है, में हूँ टाबोली एक फ्लॉवरिंग हॉर्मोन, आपको पता है अगर आपने फसलों पर टाबोली का इस्तेमाल किया तो क्या होगा, फूलों की संख्या बढ़ेगी और फूलों की संख्या बढ़ने के कारण, फलों की संख्या भी बढ़ेगी और आपको तो पता है की ज्यादा फूल और ज्यादा फलों का मतलब होता है ज्यादा पैदावार।
यही नहीं टाबोली का इस्तेमाल करने से फलों का साइज और चमक भी बढ़ेगी, मतलब आपको मिलेगी बेहतरीन क्वालिटी। और जब अच्छी क्वालिटी और ज्यादा उपज होगी, तो आप कमाएंगे ज्यादा मुनाफा।